17 गायों की मौत भूख से मौत, दलदल में से निकाला गया बाहर
Sep 24, 2022, 21:47 PM IST
Cow Death: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में 26 गायों को एक बाड़ेनुमा जगह पर बंद करके रखा गया और कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया. इस वजह से 17 गायों की मौत हो गई और 9 की हालत भी मरणासन्न जैसी हो गई.