MP चुनाव में लोगों से वोट के लिए अनोखी अपील, सतना में जलाए गए 17 हजार दीपक
Satna News: सतना शहर में लोगों से 17 नवंबर को वोट की अपील के लिए अनोखी पहल की गई. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के संतोषी माता मंदिर में 17 हजार दीपकों का दीपादान किया गया. इसके जरिए लोगों से वोट करने की बात कही गई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुराग वर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, निगमायुक्त अभिषेक गहलोत, जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित राव झाड़े सहित अधिकारी कर्मचारी और कई लोग मौके पर मौजूद रहे.