इंदौर, प्रवासी भारतीय और यहां का ज़ायका, पीएम नरेंद्र मोदी भी दे गए `स्वाद की राजधानी` का तमगा
Jan 11, 2023, 17:11 PM IST
इंदौर स्वच्छ (indore clean city) शहर होने के साथ-साथ खानपान के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है. सबसे ज्यादा तो यहां की पोहा और जलेबी (Poha Jalebi indore) इसके बिना तो लोगों की सुबह ही नहीं होती.ऐसे में आपको बता दें कि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Divas) के दौरान जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है यहां का जायका.यहां तक की पीएम मोदी ने भी इंदौर को स्वाद की राजधानी बता दिया.. तो चलिए आपको बताते हैं,इंदौर के खाने की इतनी चर्चा आखिर क्यों हुई, और किन हस्तियों ने स्ट्रीट फूड का आनंद उठाया. Video