चोरी के शक में 2 मजदूरों को लोहे की रॉड से मारा, वीडियो हो रहा Viral
Jun 06, 2022, 12:44 PM IST
कोरबा जिले के दीपका थानांतर्गत संचालित एक निजी कंपनी में काम करने वाले दो अधेड़ मजदूरों की चोरी के शक में बड़ी बेरहमी से लोहे/स्टील के रॉड से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों मजदूर हाथ जोड़कर माफी के साथ रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन इन पर रॉड बरसाने वाले को जरा सी भी तरस नहीं आ रहा है. मारते-मारते रॉड का एक हिस्सा मुड़ गया तो उसे पैर से सीधा करने के बाद फिर से रॉड बरसाता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक रॉड बरसाने वाला शख्स दीपका क्षेत्र का रहने वाला है जिसने अपने द्वारा किए इस बेरहम करतूत को सो शल मीडिया में बड़ी बेशर्मी से वायरल भी किया. चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अब तक किसी तरह की शिकायत दीपका थाना मे नहीं कि गई है। हालांकि ज़ी एम पी सी जी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. VIDEO