Ujjain: गंगा दशहरा पर्व पर ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 200 कलाकार 18 घंटे तक करेंगे महाकाल की नृत्य आराधना, देखें वीडियो
Ujjain: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी में हर एक पर्व का अपना अलग महत्व है. हर पर्व को खास अंदाज में मनाएं जाने की परंपरा रही है. आज गंगा दशहरा पर्व पर लगभग 18 घंटे तक होने वाली नृत्य आराधना में 200 करीब नृत्यांगनाएं(कलाकार) एक के बाद एक बिना रुके शिव भजनों पर प्रस्तुति दे रही है. सुबह 06:30 बजे से शुरू हुई महाकाल बाबा को समर्पित इस आराधना में शयन आरती रात 10 बजे तक गणेश वंदना, शिव प्रस्तुति, माता स्तुति, प्रभु महिमा के साथ-साथ लोकगीत भजन आदि पर नृत्य आराधना की प्रस्तुति होगी.