कब्रिस्तान के नजदीक खुदाई में मिला 200 साल पुराना शिवलिंग, पूजा करने लोगों की लगी भीड़ VIDEO
Dec 02, 2022, 16:00 PM IST
ग्वालियर सागर ताल के पास कब्रिस्तान के नजदीक खुदाई के दौरान कुछ युवकों को शिवलिंग मिला है. लोगों का दावा है कि यह शिवलिंग अति प्राचीन और करीबन ढाई सौ वर्ष पुराना है. कुछ समय पहले अतिक्रमण के दौरान यह शिवलिंग मलबे में दब गया था. अब शिवलिंग के खुदाई के दौरान मिलने की खबर सुनकर वहां लोगों का तांता लग गया. लोग वहां शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि यहां अति प्राचीन मंदिर था लेकिन अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान इस मंदिर की तुड़ाई कर दी गई थी. शिवलिंग इस दौरान जमीन के नीचे मलबे में दब गया था, लेकिन आज खुदाई के दौरान यह प्राचीन मंदिर एक बार फिर बाहर आ गया है और लोगों ने आज से फिर से पूजा अर्चना करना शुरू कर दी. अति प्राचीन शिवलिंग की खबर सुनकर दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं.