ट्रक के निकलते ही, चंद सेकेंड में गिर गया 3 मंजिला मकान, देखिए video
May 30, 2021, 22:20 PM IST
सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के जहानाबाद का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक तीन मंजिला मकान अचानक गिर जाता है.सबसे बड़ी बात यह रही कि लॉकडाउन रहने के कारण रोड पर लोग नहीं थे और ना ही घर में कोई था नहीं तो एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. देखिए video