बाघिन मां के साथ 4 शावकों की अठखेलियां, कैमरे में कैद हुआ टाइगर रिजर्व का ये प्यारा VIDEO
Mar 17, 2023, 02:22 AM IST
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए आए दिन पर्यटक पहुंच रहे हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब उन्हें चार नन्हें शावक अपनी मां बाघिन के ऊपर उछल कूद करते हुए नजर आए. बाघिन के साथ शावकों की अठखेलियां करते का वीडियो पर्यटक शौर्य रेशमवाला ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखिए Video