VIDEO: एक धमाका हुआ और महज 3 सेकंड में ढहा दी गई 40 साल पुरानी पानी की टंकी, जानें क्यों
Nov 07, 2020, 16:00 PM IST
बैतुल जिले के चिचोली नगर में 40 साल पहले बनाई गई 125 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली टंकी को 3 सेकंड में शनिवार को ढहा दिया गया. नगर परिषद चिचोली के माध्यम से भोपाल से पहुंची आठ सदस्यों की तकनीकी टीम द्वारा इस कार्य को सुरक्षित तरीके से पूरा कर दिया गया. पेयजल योजना के तहत जल आवर्धन योजना अंतर्गत गोधना जलाशय से पानी लाने का कार्य प्रगतिरत है. इसके लिए पानी की टंकी बनाने के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश की जा रही थी जिसे लेकर नागरिकों ने जर्जर टंकी के स्थान पर नई टंकी का निर्माण करने का सुझाव दिया.