देखिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के ठाठ, जहां चांदी की ट्रेन परोसती है खाना VIDEO
Oct 16, 2022, 01:44 AM IST
सिंधिया राजवंश का सबसे ताकतवर सेंटर जयविलास पैलेस फिर सुर्खियों में है. दरअसल 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस में आ रहे हैं. इसलिए पैलेस को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां के जयविलास पैलेस म्यूजियम में एक गैलरी का लोकार्पण अमित शाह करेंगे. अमित शाह जयविलास पैलेस जाएंगे और वहां करीब डेढ़ घंटा रुकेंगे. इस दौरान उनका शाही अंदाज में स्वागत होगा. सिंधिया के महल में ही अमित शाह भोजन करेंगे. बता दें कि जयविलास पैलेस की अनुमानित कीमत करीब 4 हजार करोड़ आंकी जाती है.