48 हाथियों ने रोका राहगीरों का रास्ता, Video में देखिए पूरा नजारा
Elephants Video: कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर मड़ई गांव के पास उस वक्त रास्ता रुक गया, जब यहां एक साथ 48 हाथियों के दल ने रास्ता पार किया. हाथियों के सड़क पार करने के दौरान सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों के पहिए थम गए थे, जिसमें एक एंबुलेंस भी था. हाथियों के सड़क पार करने का यह दृश्य लोगों की सांस थाम कर रखने वाला रहा. इस दौरान लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और हाथियों को छेड़छाड़ किए बगैर सड़क पार करने दिया, हालांकि थोड़ा बहुत शोर होता रहा लेकिन सभी हाथी बिना नुकसान पहुंचाए जंगल के भीतर चले गए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी सड़क पार करने के बाद बेबी एलीफेंट के लिए दोबारा वापस आया और उसे भी सड़क पार कराया.