घर में बने कुएं में गिरा 7 साल का बच्चा, देखिए कैसे बची मासूम की जान VIDEO
Dec 22, 2022, 10:44 AM IST
अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है. दरअसल एमपी के दमोह में सिविल वार्ड में मंगलवार की शाम पवन जैन के आंगन में दो बच्चे खेल रहे थे. तभी एक बच्चा आंगन में बने गहरे कुएं की जाली पर चढ़ा और जाली टूट गई और मासूम कुएं में जा गिरा. एक बच्चे को कुएं में गिरता देख दूसरा चीखा तो जैन परिवार के सदस्य बाहर निकले और फिर घर के मालिक पवन जैन ने अपनी जान जोखिम में डाली और परिवार के दूसरे सदस्यों की मदद से वो कुएं में उतरे और कुछ ही मिनटों में बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ये वारदात घर के आंगन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मासूम की जान बचने के बाद लोगों ने रहत की सांस ली वहीं पवन जैन की मानें तो ईश्वर की कृपा की वजह से बड़ी वारदात होने से बच गई. देखिए video