9 Years of PM Modi: जानें बच्चों के मन की बात, देखें बच्चों को क्यों पसंद है पीएम मोदी
Jun 07, 2023, 13:44 PM IST
9 Years of PM Modi: पीएम मोदी ने बतौर देश के प्रधानमंत्री 9 साल पूरे किए है. अगले साल लोकसभा चुनाव है, और देश के लोग पीएम मोदी से कितना खुश हैं ये तो आए दिन देखते रहते हैं, लेकिन देश के बच्चे भी पीएम मोदी को अपना फेवरिट मानते हैं, वीडियो में देखें बच्चों ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?