VIDEO: अमित शाह ने किया राहुल गांधी पर प्रहार, बोले- पहले कांग्रेस दे 55 सालों का हिसाब
Jun 10, 2018, 17:28 PM IST
अपने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस से उसके 55 सालों के शासनकाल का हिसाब भी मांगा. शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि "राहुल गांधी हमसे 4 साल के काम का हिसाब मांग रहें हैं. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं राहुल बाबा हमे आपको अपनी सरकार के चार साल का हिसाब देने की जरूरत नहीं है. हम जनता को हिसाब देंगे. देश की जनता आप से चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है. जनता ने नाना जवाहरलाल नेहरू, नानी इंदिरागांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस की सरकार देखी है. 55 साल तक आपका शासन रहा तो देश का विकास क्यूं नहीं हुआ."