Video: कार और रथ नहीं 51 टैक्टरों के साथ निकली बारात, ससुरालवाले देखकर हुए हैरान!
Jun 14, 2023, 13:00 PM IST
Tractors Groom: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे की बारात टैक्टर में जा रही है. आम तौर पर बारात कार में जाती है, लेकिन यहां दूल्हे ने एक नया तरीका अपनाया और 51 टैक्टरों के साथ अपनी बारात निकाली, इस बारात में सभी लोग टैक्टर में सवार होकर शादी में पहुंचे, ससुराल वाले उनकी इस हरकत को देख काफी हैरान हैं.