नंगे पांव, तपती धूप में गांव की लड़कियों ने दी रियलिटी शो जैसी फरफोर्मेंस, वीडियो देख बॉलीवुड एक्टर्स भी रह गए हैरान
May 23, 2023, 10:02 AM IST
Village Girl Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांव की लड़कियों का एक ग्रुप डांस कर रही है. डांस इतना बेहतरीन है कि लोग तारीफ करने से थक नहीं रहे. उन बच्चियों का डांस देख ऐसा लग रहा है, जैसे किसी रियलिटी शो में लोग डांस करते हैं. उन तमाम लड़कियों में लास्ट में एक लड़की डांस करती नजर आ रही है, जो एक अलग तरह से डांस कर रही थी, लोगों ने उस बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं.