Video: शख्स ने स्कूटी को बनाया ऑटो रिक्शा, सवार किए एक साथ सात बच्चे!
Jun 26, 2023, 18:04 PM IST
Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी पर 7 बच्चों को लेकर बीच सड़क पर जा रहा होता है. जब लोगों ने उसकी इस हरकत को देखा तो हैरान हो गए, किसी ने कहा कि शख्स को बच्चे की जान की कोई परवाह नहीं है, तो किसी ने कहा कि पुलिस इसका इतना चालान काटेगे कि जिंदगी भर कर्जें में डूबा रहेगा, पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो की जांच करने की बात कर रही है. ऐसा करना काफी जानलेवा है.