बारात में एक शख्स ने ‘नौलखा मंगा दे’ गाने पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक शख्स के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें र शख्स ‘नौलखा मंगा दे’ गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहा है. डांस देखकर लोग ताली बजा-बजाकर थक गए.साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स बोले ये तो दूसरी जयप्रदा है. आप भी देखें ये डांस वीडियो.