बाढ़ में अपनी ही कश्ती लेकर निकला चूहा, उफनती लहर में ऐसे बचाई जान VIDEO
Jul 10, 2022, 15:11 PM IST
वो कहते हैं ना जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई अब तक आपने यह मुहावरा सुना होगा, लेकिन आज हम आपको इस मुहवारे का अच्छा खासा एग्जांपल दिखाने जा रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चूहा पानी के बीचो-बीच फंसा हुआ हैं, चूहा खुद की जान बचाता हुआ प्लास्टिक की चप्पल के सहारे पानी में डूबने से खुद को बचाता हुआ नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो को देख आप भी काफी इमोशनल हो जायेंगे..