लापरवाही! राहगीरों की जान से खिलवाड़ का दिल दहला देने वाला CCTV वीडियो आया सामने, देखें रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें
Accident Viral Video: नागदा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि शनिवार को एक परिवार बाइक पर सवार हो कर नागदा बस स्टेंड की ओर जा रहा था. तभी पीछे से एक पिक अप वाहन तेज गति ये आया. और बाइक को तेजी से टक्कर मार दी. पिक अप के ऊपर रस्सी से बंधे लोहे की चद्दर पतरे और सरिए आगे चल रहे बाइक सवार परिवार पर गिर पड़े. जिसमें बाइक पर सवार महिला बुरी तरह घायल हुई. और तीन साल का बच्चा बाल- बाल बचा.