जब शेर को मिला `सवा शेर`, भैंसे ने जंगल के राजा को सींग पर उठा-उठाकर पटका, देखें VIDEO
Dec 08, 2020, 23:58 PM IST
आपने ऐसे वीडियो तो बहुत देखे होंगे जिसमें बब्बर शेर जंगल में अन्य जानवारों का शिकार करता है, उन्हें दौड़ाता है, डराता है. लेकिन ऐसा वीडियो शायद ही देखा हो जिसमें शेर को कोई दूसरा जानवर पानी पिला दे. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जंगली भैंसा बब्बर शेर को अपनी सींग से गेंद की तरह उछाल-उछाल कर जमीन पर पटकता दिखाई दे रहा है. दरसअल, शेर भैंसों के झुंड में चल रहे उनके साथी पर हमला कर उसे घायल कर देता है. अपने साथी का शिकार होने से बचाने के लिए भैंसों का झुंड शेर को चारों तरफ से घेर लेता है. फिर उनमें से एक बलशाली भैंसा शेर को अपनी सींग से उठाकर पटकने लगता है. देखें यह दिलचस्प वीडियो...