BJP MLA का वीडियो वायरल, बोले- `कार्यकर्ताओं के काम नहीं होने पर अधिकारियों को उल्टा लटका देंगे`
Indrakumar Sahu Viral Video: अभनपुर से भाजपा विधायक इंद्रकुमार साहू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वे अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर उल्टा लटका देने की बात कह रहे हैं. वायरल वीडियो 7 जुलाई रथ यात्रा के दिन का बताया जा रहा है. वीडियो में इंद्र कुमार साहू लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान साहू कह रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता किसी भी अधिकारी के पास जाते हैं तो अपना परिचय दें कि भाजपा के कार्यकर्ता हैं काम करना है या नहीं बता दें. हम संकोच में नहीं बताते और इसके बाद काम नहीं होने पर वापस लौट आते हैं. यदि जरूरत पड़े तो उन्हें उल्टा लटकाने का भी काम करेंगे. हमें दमदारी से काम करना होगा, तभी काम तत्परता से होगा. बता दें कि इस वायरल वीडियो की ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.