भारतीय रेलवे ने AC-3 Coach को किया मॉडिफाई, Video में जानें सभी अपडेट्स
Feb 12, 2021, 09:59 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन के AC-3 टियर कोच (AC-3 Tier Coach) को मॉडिफाई करते हुए ट्रेनों में नए एवं आकर्षक डिजाइन के एसी कोच लगाए (Indian Railway New AC Coach). इन्हें टूरिस्ट क्लास (Tourist Class) के नाम से भी जाना जाएगा. ट्रेन में बर्थ की संख्या को 72 से बढ़ाकर 83 करने के साथ ही किराया कम किया गया है.