Accident In Jashpur: आलू-प्याज के ट्रक और बांस लोड पिकअप में भिड़ंत, उड़े परखच्चे
Accident In Jashpur: जशपुर। शुक्रवार को जशपुर के पत्थलगांव थानाक्षेत्र के NH-43 करुमहुआ में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां आलू प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक और बांस लोड पिकअप में भिड़ंत हो गई. इससे पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं क्लीनर घायल हो गया है.