Accident: चलती कार में हाथ पर गिरी छिपकली तो घबरा गया ड्राइवर, ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर
Sep 11, 2022, 17:17 PM IST
मध्य प्रदेश के रतलाम में अजीब वाकया सामने आया है जहां कार चलाते समय एक हादसा हो गया. दरअसल, कार चलाते हुए उसके हाथ पर छिपकली गिर गई. इससे घबराकर उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. इससे कार एकदम से आगे बढ़ी और एक्टीवा से कहीं जा रहे बीजेपी नेता बलवंत भाटी को टक्कर मार दी.