Accident Live Video: बीच रोड स्टंट करना शख्स की जान पर भारी, देखिए हादसे का वीडियो
Sep 16, 2022, 14:33 PM IST
Accident Ka Video: आये दिन ना जाने कितने खतरनाक हादसे के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. मगर लोग हैं कि समझने को तैयार ही नहीं. सब कुछ जानते हुए भी बड़े हादसे को न्योता देते ही रहते हैं. कभी ट्रेन तो कभी रोड पर स्टंट करके अपने साथ-साथ औरों की जिंदगी को भी खतरे में डालते रहते है. ऐसे ही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स बीच रोड़ पर बिना हेलमेट के ही स्टंट कर रहा है ओर तभी सामने से अचानक कार आ जाती है और स्टंट कर रहा शख्स कार में जा घुसता है. अपने साथ -साथ कार वाले की जिंदगी को खतरे में डाल देता है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....