Accident News: भोपाल-सागर हाईवे पर हुआ भयानक हादसा, टक्कर में एक मौत
Accident News: बड़वानी। भोपाल-सागर हाईवे पर ग्राम हिरनई के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक लोडिंग वाहन ने सामने से आ रहे दो बाइक को टक्कर मार दी. दोनों बाइक पर 3-3 युवक सवार थे. सभी 6 घायलों को विदिशा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. शहवाज खान TI ने बताया कि दो घायलों को एक एंबुलेंस की मदद से पहले जिला अस्पताल भेजा गया था. उनमें से एक युवक की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य घायल का इलाज चल रहा है. उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. चार अन्य घायलों को विदिशा के अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.