Accident Video: रॉन्ग साइड कार ने एजाज को मारी ठोकर, फरारी का वीडियो आया सामने
Accident Video: अंबिकापुर से 30 नवंबर को हुए एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महामाया रोड का है. जहां 30 नवंबर को एजाज अहमद रोजाना की तरह शहर के एक निजी होटल से काम करने के बाद रात 12: 30 बजे अपने स्कूटी से घर वापस जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रॉन्ग साइड से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे युवक स्कूटी सहित हवा में उड़ता हुआ दिखाई दिया. घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. इधर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.