Bhopal News: NGT के आदेश पर भोपाल में अतिक्रमण पर एक्शन, होंगी ये 600 कार्रवाई
Tue, 28 Nov 2023-12:25 pm,
Action Against Encroachment Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में NGT ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने में तेजी आई हैं. प्रशासन ने 14 टीम बनाकर दो दर्जन से अधिक इलाकों में चार दिन में बड़ी कार्यवाई की हैं. NGT ने आदेश दिया था कि दिसंबर तक अतिक्रमण हटा दिया जाना चाहिए. इसमें ग्रीन बेल्ट से सटे इलाके जिसमें 600 से अधिक अतिक्रमण वाली जगहों पर ये कार्यवाई की जानी है. जिला प्रशासन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, सहित कई अन्य विभागों के साथ मिलकर ये अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की जा रही हैं.