Rhea Chakraborty Spotted: GYM के बाहर स्पॉट हुईं Rhea Chakraborty, काफी खुश नजर आईं Actress, देखें वीडियो
Mar 31, 2023, 15:37 PM IST
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Actress Rhea Chakraborty) का विवादों से भी नाता रहा है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत( Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में वो सवालों के घेरे में रहीं थी. हाल ही में Actress को राइनो खार जिम( RHINO KHAR GYM) के बाहर देखा गया. बता दें कि रिया चक्रवर्ती जिम लुक( Gym look) में काफी फिट नजर आ रहीं थी. रिया चक्रवर्ती अपनी फिटनेस(Fitness) के लिए जिम में काफी पसीना बहाती हैं, साथ ही फिटनेस को बरकरार रखने के लिए अपनी डायट(diet) का भी ख्याल रखती हैं