Anushka Virat Dance: अनुष्का शर्मा ने सॉन्ग `डांस पर चांस` गाने पर विराट कोहली संग किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
Apr 25, 2023, 11:47 AM IST
Anushka Sharma and Virat Kohli Dance Video: बॉलीवुड के फेवरेट कपल की लिस्ट में शुमार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर लाइम लाइट में रहते हैं. अनुष्का ने ताजा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें अनुष्का और विराट डांस पर चांस गाने पर हुकअप स्टेप करते नजर आ रहे हैं.