Video: फिल्म The Keral Story पर बहुत सोच समझकर बोलीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, कहा ये
May 10, 2023, 10:58 AM IST
Nusrat Bharucha on 'The Keral Story': तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार श्रीनिवास बेल्लमकोंडा और बॉलीवुड की जानी मानी कलाकार नुशरत भरुचा अपनी आने वाली फिल्म छत्रपति के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान जब नुसररत भरूचा से इन दिनों सुर्खियों में रहने वाली फिल्म द केरल स्टोरी पर सवाल किया गया तो एक जिम्मेदार अभिनेत्री होने के नाते नुसरत ने सवाल का बड़ा ही समझदारी के साथ जवाब दिया.