एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी पहुंची पेंच टाइगर रिजर्व,VIDEO में देखिए कैसे उठाया जंगल सफारी का लुत्फ
Seoni News: अभिनेत्री ऋषिना कंधारी सिवनी जिला स्थित पेंच टाइगर रिजर्व पहुंची. यहां उन्होंने जंगल सफारी क लुत्फ लेते हुए प्राकृतिक सौंदर्य और टाइगर-लेपर्ड्स का दीदार किया. रिजर्व के सिल्लारी गेट में उन्होंने टाइगर और लेपर्ड की शानदार तस्वीरें भी क्लिक की. उन्होंने जंगल सफारी को खूब इंजॉय किया और कैमरे में पलों को कैद भी किया. बता दें कि ऋषिना कंधारी एक बहुत ही फेमस वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए से वन्य एवं वन्य जीव अवेयरनेस के लिए फोटोग्राफ्स पब्लिक में शेयर करती हैं, ताकि उन तस्वीरों को देखकर लोगों के मन में वन एवं वन्य जीवों के लिए जागरुकता बढ़े. देखें जंगल सफारी के दौरान एक्ट्रेस के इंजॉयमेंट का वीडियो-