Leather Jacket और Blue Jeans में एक्टर सारा अली खान एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, फैंस के साथ सेल्फी लेती आईं नजर
May 17, 2023, 09:53 AM IST
Sara Ali Khan Spotted: सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके , जरा बचके " के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में सारा विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली है. इसी सारा अली खान एयरपोर्ट पर नजर आईं. सारा ने Leather Jacket के साथ Blue Jeans में नजर आईं, साथ ही उन्हें फैंस के साथ सेल्फी लेते देखा गया. आप भी देखें ये वीडियो