Adipurush देखने थिएटर में पहुंचे `बजरंगबली`, अद्भुत नजारा देख लोगों के उड़ गए होश
Jun 16, 2023, 10:02 AM IST
Bajarang Bali watching Adipurush: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष आज सिनेमाघरों में रीलिज हो गई. एक तरफ जहां दर्शकों में इस फिल्म को देखने का उत्साह बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ हर एक सिनेमा घर में एक सीट बजरंगबली के लिए रीजर्व रखी गई है. इसी बीच किसी एक सिनेमा घर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां एक बंदर फिल्म देखने अचानक से आ गया. बंदर को फिल्म देखता देख लोगों के होश उड़ गए और लोग तरह तरह की बात करने लग गए. देखिए पूरी वीडियो. हालांकि यह एक वायरल वीडियो है जिसकी पुष्टी जी मीडिया नहीं करता है.