Adipurush: भगवान हनुमान के हर सिनेमाघर में एक सीट रही रिजर्व, देखिए लोगों ने क्या किया उसके साथ
Jun 16, 2023, 15:12 PM IST
Adipurush Hanuman Seat Reserved:बाहुबली फेम प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. थिएटर के अंदर लोग जमकर हूटिंग करते और 'जय श्री राम' के नारे लगाते दिख रहे हैं. वहीं रिलीज से पहले मेकर्स ने फैसला किया था कि थिएटर में दिखाए जाने वाले हर शो के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए हमेशा रिजर्व रखी जाएगी. अब इस सीट के फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें कहीं सीट पर हनुमान जी की फोटो लगी है तो कहीं हनुमान जी के लिए लोग माला और फूल सजा कर रखे हैं. इतना ही नहीं बल्कि लोग इस सीट की पूजा करते भी दिखाई दे रहे हैं. मेकर्स का ये फैसला भगवान हनुमान की आस्था को समर्पित है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही थीं. खैर आपका इस पर क्या रिएक्शन है हमे कमेंट बाक्स में जरूर बताएं.