आदित्य-L1 ने भेजी सेल्फी, वीडियो में बेहद खूबसूरत नजर आए धरती और चांद
Aditya L1 Mission: भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-L1 ने सूरज और भारत के L1 प्वाइंट पर सेल्फी कैप्चर की है. साथ ही धरती और चांद का खूबसूरत वीडियो भी भेजा है. ISRO ने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर किया है.