आदिवासी दिवस पर रतलाम में उत्साही रैली! लगे जय श्रीराम के नारे और लहराया ध्वज
World Tribal Day 2024: आज आदिवासी दिवस पर रतलाम में आदिवासी सामाज ने जय श्रीराम के ध्वज और तिरंगा के साथ रैली निकाली. बता दें कि यह रैली बाजना बस स्टैंड से शुरू होकर पोलो ग्राउंड तक पहुंची. रैली में तलवारों और अन्य हथियारों का प्रदर्शन भी देखा गया और जय श्रीराम के नारे लगाए गए.