समाज के लिए आईना है ये VIDEO! बच्चों ने सिखा दी बड़ी-बड़ी बातें
Nov 26, 2022, 10:22 AM IST
adorable video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा गुब्बारे बेचने वाली महिला के बच्चे को गले लगाते दिख रही है. दोनों बच्चों के इस मासूम प्यार की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को वायरल कर रहे हैं. अब लोग कह रहे हैं कि प्रेम तो इंसान में स्वभाविक होता है, लेकिन जमाना भेदभाव सिखा देता है. बता दें ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन इसे एक बार फिर वायरल किया जा रहा है.