मध्य-प्रदेश के भिंड में लोग पी रहे मिलावटी दूध!
त्योहारों का सीजन आते ही मिलावट माफिया सक्रिय हो जाते हैं.अधिक कमाई के चक्कर में ये लोग, लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं हटते.इन दिनों अंचल में दूध में मिलावट माफिया सक्रिय होकर मिलावट कर लाखों लीटर मिलावटी दूध जिले और जिले से बाहर अन्य प्रदेशों में भी सप्लाई कर रहे हैं.जबकि भिंड जिले में दूध की सप्लाई उत्पादन से कई गुना है,दूध और मावे में इस मिलावट के खेल को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भी स्वीकार करते हुए बताया है कि बीते एक साल में मिलावट माफियाओं पर छापा मार कार्यवाही कर 70 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मिलावट माफियाओं को जेल की हवा खिलाई गई है.