African युवकों का फनी डांस देख यूजर्स बोले, अरे बाप रे ये कैसा डांस है ?
Nov 13, 2022, 15:46 PM IST
African boys dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो यूजर्स को हैरानी में डाल रहा है. दरअसल दो अफ्रीकी युवक सीढ़ियों से गिरते है लेकिन गिरते ही डांस करने लगते हैं. जिसे देख कर वहा खड़े लोग सोच में पड़ जाते है कि ये किस तरह का डांस हैं. युवकों का ये अजब डांस वीडियो यूजर्स को भी खूब हंसा रहा है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. आप भी देखिए अबतक का सबसे मजेदार डांस वायरल वीडियो....