70 साल बाद भारत में दिखेगी चीतों की रफ्तार, बर्थडे पर PM मोदी का खास तोहफा
Sep 17, 2022, 10:33 AM IST
आज 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन हैं. देश भर में उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं.पीएम ने आज अपने 71 साल पूरे कर लिए है. पीएम मोदी के लिए ये जन्मदिन बहुत ख़ास है. क्योंकि पूरे 70 साल बाद अफ्रीकी चीते अपनी रफ्तार का जादू भारत में बिखेरेंगे इन चीतों को अफ्रीकी देश नामीबिया से मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क लाया जा रहा है. नामीबिया से मध्यप्रदेश तक का ये सफर कितना दिलचस्प है. उसकी एक झलक आज हम ये एमपी है मेरे भाई में दिखाएंगे..