Aditya-L1 Mission: चंद्रयान 3 के बाद सूर्यदेव को ISRO का `प्रणाम`, आदित्य एल-1 की हुई सफल लॉन्चिंग
Aditya-L1 Mission: भारत ने चंद्रयान 3 के बाद अब देश के साथ-साथ पूरे विश्व की निगाहें ISRO के Aditya-L1 पर टिकी हैं. श्रीहरिकोटा के लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य-L1 मिशन को आज 11.50 बजे लॉन्च किया गया. ये मिशन सफल रहा तो के भारत को सूर्य से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलने वाले हैं.