Viral Video: `पापा की परी` के बाद मार्केट में आई `मम्मी की BMW`, वीडियो देख हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट
Funny Viral Video: अब तक आपने पापा की परी के बारे में सुना और उसके वीडियो देखे थे. अब मार्केट में मम्मी की BMW आ गई है. सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की खुद को मम्मी की BMW बता रही है. साथ ही उसने इसका फुल फॉर्म भी बताया. वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. देखें पूरा वीडियो-