MP में पठान फिल्म के बाद अब `गांधी गोडसे एक युद्ध` पर घमासान, इस बार कांग्रेस ने किया विरोध
Jan 14, 2023, 16:44 PM IST
MP में पठान फिल्म (Pathaan Film) विवाद के बाद अब गांधी गोडसे एक युद्ध (Gandhi-Godse Ek War) को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस ने इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस फिल्म में गोडसे का महिमामंडन किया गया है. कांग्रेस ने कहा कि सेंसर बोर्ड को बंद कर देना चाहिए, बीजेपी की फिल्म को पास कराए. देखिए video