पठान की सफलता के बाद Shahrukh Khan ने खरीदी करोंड़ों की कार, सड़कों पर नई कार में घुमते दिखे King Khan, वायरल हो रहा वीडियो
Mar 28, 2023, 17:22 PM IST
शाहरुख खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद इन दिनों पठान की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. फिल्म से मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब एक्टर शाहरुख खान ने खुद को एक नया तोहफा दिया है, जो लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है. दरअसल, रविवार देर शाम महंगी कार रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के साथ एक्टर को देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें शाहरुख खान की नई करोड़ों की गाड़ी...