MP News: IG की फटकार के बाद टूटी पुलिसकर्मियों की नींद, पकड़े गए कई अवैध हथियार
Apr 02, 2023, 11:41 AM IST
Chambal New IG in action: चंबल के नए आईजी की फटकार के बाद भिंड पुलिस की नींद खुल गई है. पुलिस ने चार दिनों में लगातार कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक अवैध हथियार पकड़े हैं. 30 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जबकि 25 आरोपी हवालात में बंद.