शादी के बाद ससुराल आई दुल्हन को डंडे से मारने लगा देवर, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
May 24, 2023, 12:44 PM IST
Devar Bhabhi Video: शादियां दो परिवारों को एक साथ लाने के लिए अलग-अलग रस्मों के साथ कई तरह के उत्सव को लेकर हैं. जिसमें तरह तरह की रश्में निभाई जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके सामने लेकर आए हैं जिसमें दे शादी के बाद ससुराल आई दुल्हन को डंडे से देवर मारता हुआ दिखाई दे रहा है. देवर-भाभी के बीच ये है अजीबोगरीब रस्म निभाई गई. जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने देखा तो उनकी हंसी छूट गई. देखें वीडियो