रीवा हादसा: मृतक छात्रों की बड़ी बहन ने ज़ी मीडिया से की बात! किया बड़ा खुलासा
Rewa Building Collapse: रीवा जिले के गढ़ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर की जर्जर दीवार ढह गई. मलबे में दबने से 4 बच्चों की मौत गई. इस हादसे के बाद दो मृतक छात्रों की बड़ी बहन ने ज़ी मीडिया से बात की. जिसमें बड़ी बहन ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी लोग अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ये दीवार गिर गई जिससे ये हादसा हुआ. हादसे में मेरा एक भाई और एक बहन भी मलबे में दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. उसने आरोप लगाया कि ये दीवार पहले से ही गिर रही थी और जर्जर थी. इसकी मरम्मत करने के लिए कहा भी लेकिन किसी ने नहीं सुना. बहन ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.