IPL 2023 Final: IPL 2023 में CSK के शानदार जीत के बाद मैच के बेहद खूबसूरत पल सोशल मीडिया पल हो रहे हैं जमकर वायरल, देखें तस्वीरें
IPL 2023 में शानदार जीत के बाद हर तरफ से Chennai Super Kings के लिए तारीफों की बरसात हो रही है. Almost तीन दिन तक खिंचा आईपीएल-16 का फाइनल आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा, मैच तो बेहद रोमांचक और दिलचस्प था ही, लेकिन मैच के दौरान कैमरे में कैद हुए कुछ बेहद खूबसूरत पल भी कम दिलचस्प नहीं थे. मैच की कुछ तस्वीरें कुछ moments इतने वायरल हो गए कि सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये गए.